जब घायल सिपाही को देख सीएम योगी ने रुकवाई गाड़ी, काफिले की एम्बुलेंस से भिजवाया अस्पताल: लखनऊ के सरोजनीनगर में ड्यूटी पर वाहन की टक्कर से पीएसी का एक जवान हुआ घायल, सड़क पर खून से लथपथ पड़ा देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुकवाया काफिला, जब एक सिपाही के घायल होने की सीएम को मिली सूचना तो मुख्यमंत्री ने बिना देर किए अपने काफिले की एंबुलेंस से घायल जवान को भिजवाया अस्पताल, इस एम्बुलेंस से ही घायल जवान को ले जाया गया लोकबंधु अस्पताल, लेकिन उपचार के दौरान जवान की हुई मौत, प्रयागराज सराय इनायत निवासी लल्लू प्रसाद यादव 35वीं वाहिनी पीएसी में था तैनात, लल्लू प्रसाद की ड्यूटी थी वीआईपी चौराहे के पास, कल शाम 7.10 बजे एक बेकाबू वाहन ने लल्लू यादव को मारी थी टक्कर, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी मथुरा से लौट कर जा रहे थे पांच कालिदास मार्ग की तरफ, इसी दौरान योगी ने रुकवाया काफिला, सीएम योगी ने मामले की जांच के दिए निर्देश, सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस जुटी है मामले की जांच में
RELATED ARTICLES