Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़जब घायल सिपाही को देख सीएम योगी ने रुकवाई गाड़ी, काफिले की...

जब घायल सिपाही को देख सीएम योगी ने रुकवाई गाड़ी, काफिले की एम्बुलेंस से भिजवाया अस्पताल: लखनऊ के सरोजनीनगर में ड्यूटी पर वाहन की टक्कर से पीएसी का एक जवान हुआ घायल, सड़क पर खून से लथपथ पड़ा देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुकवाया काफिला, जब एक सिपाही के घायल होने की सीएम को मिली सूचना तो मुख्यमंत्री ने बिना देर किए अपने काफिले की एंबुलेंस से घायल जवान को भिजवाया अस्पताल, इस एम्बुलेंस से ही घायल जवान को ले जाया गया लोकबंधु अस्पताल, लेकिन उपचार के दौरान जवान की हुई मौत, प्रयागराज सराय इनायत निवासी लल्लू प्रसाद यादव 35वीं वाहिनी पीएसी में था तैनात, लल्लू प्रसाद की ड्यूटी थी वीआईपी चौराहे के पास, कल शाम 7.10 बजे एक बेकाबू वाहन ने लल्लू यादव को मारी थी टक्कर, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी मथुरा से लौट कर जा रहे थे पांच कालिदास मार्ग की तरफ, इसी दौरान योगी ने रुकवाया काफिला, सीएम योगी ने मामले की जांच के दिए निर्देश, सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस जुटी है मामले की जांच में

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
पंजाब में चुनावी बिगुल बजने से पहले अकालियों का ‘शंखनाद’, 6 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान: पंजाब में अगले साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव, चुनाव को लेकर अभी तक नहीं हुई कोई आधिकारिक घोषणा, इससे पहले ही शिरोमणि अकाली दल यानी एसएडी ने अपने कुछ उम्मीदवारों का किया ऐलान, 2022 पंजाब विधानसभा के लिए शिरोमणि अकाली दल ने 6 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार, पंजाब में है 117 विधानसभा सीटें, मायावती की बसपा और अकाली दल में हुआ है गठबंधन, पार्टी ने मौर विधानसभा सीट से जगमीत सिंह बराड़ को मैदान में उतारा, तलवंडी साबो से जीत मोहिंदर सिंह, सूबा सिंह को जैतू, मंतर सिंह बराड़ को कोटकपूरा, कंवरजीत सिंह रोजी बरकंडी को मुक्तसर और परमबंस सिंह रोमाना को फरीदकोट से उतारा मैदान में, सुखबीर सिंह बादल ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, अभी पंजाब चुनाव को है 6 महीने के करीब का समय, इधर अकालियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर सभी को चौंकाया
Next article
कोरोना में बच्चों के साथ दिल्ली आना सेफ नहीं, ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगी ममता की बहू रुजिरा: तृणमूल कांग्रेस महासचिव और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष नहीं होंगी पेश, ईडी ने कोयला तस्करी से जुड़े मामले में अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को भेजा था समन, रुजिरा ने ईडी को भेजे संदेश में कहा- ‘कोरोना काल में अपने बच्चों के साथ अकेले उनका दिल्ली आना नहीं है सेफ’, रुजिरा ने ईडी से किया निवेदन, कोलकाता में उनके आवास पर ही की जाए पूछताछ, ईडी ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए 6 सितंबर को तो उनकी पत्नी रुजिरा को 1 सितंबर को पेश होने का भेजा था समन, ईडी ने कथित तौर पर पाया था कि अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार से जुड़ी दो कंपनियों को मिले थे लगभग 4.37 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन फंड के तौर पर, अभिषेक बनर्जी और रुजिरा पर है आरोप, अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर करवाए हैं जो कोयला घोटाले में रहे हैं शामिल, इनमें से एक कंपनी में अभिषेक बनर्जी के पिता हैं निदेशक, दूसरी कंपनी में बहू रुजिरा भी उनके साथ हैं निदेशक, कोयला घोटाले की जांच कर रही है सीबीआई
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img