कोरोना में बच्चों के साथ दिल्ली आना सेफ नहीं, ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगी ममता की बहू रुजिरा: तृणमूल कांग्रेस महासचिव और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष नहीं होंगी पेश, ईडी ने कोयला तस्करी से जुड़े मामले में अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को भेजा था समन, रुजिरा ने ईडी को भेजे संदेश में कहा- ‘कोरोना काल में अपने बच्चों के साथ अकेले उनका दिल्ली आना नहीं है सेफ’, रुजिरा ने ईडी से किया निवेदन, कोलकाता में उनके आवास पर ही की जाए पूछताछ, ईडी ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए 6 सितंबर को तो उनकी पत्नी रुजिरा को 1 सितंबर को पेश होने का भेजा था समन, ईडी ने कथित तौर पर पाया था कि अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार से जुड़ी दो कंपनियों को मिले थे लगभग 4.37 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन फंड के तौर पर, अभिषेक बनर्जी और रुजिरा पर है आरोप, अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर करवाए हैं जो कोयला घोटाले में रहे हैं शामिल, इनमें से एक कंपनी में अभिषेक बनर्जी के पिता हैं निदेशक, दूसरी कंपनी में बहू रुजिरा भी उनके साथ हैं निदेशक, कोयला घोटाले की जांच कर रही है सीबीआई
RELATED ARTICLES