पूर्व सीजेआई बोबडे का नागपुर मिशन, भागवत-भैयाजी जोशी से मिले, हेडगेवार के पैतृक घर भी गए: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे का नागपुर दौरा, मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के पैतृक घर पहुंचे बोबडे, यहां से पूर्व सीजेआई बोबडे सीधे पहुंचे संघ मुख्यालय, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और संघ के पूर्व सहकार्यवाह भैयाजी जोशी से की मुलाकात, पूर्व सीजेआई एसए बोबड़े नागपुर के ही निवासी, मुलाकात के बाद बोले पूर्व सीजेआई बोबड़े- ‘नागपुर स्थित अपने घर का करवाना है रेनोवेशन, इसलिए उन्हें देखना था कि डॉ. हेडगेवार का पुराना घर किस तरह किया गया है रेनोवेट, कुछ देर तक यहीं रुकने के बाद जस्टिस बोबडे यहां से चले गए, हालांकि पूर्व सीजेआई के मिशन नागपुर पर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, रंजन गोगोई के बाद क्या बोबड़े भी कर रहे हैं राज्यसभा में जाने की तैयारी!
RELATED ARTICLES