पंज प्यारे बयान पर बुरे फंसे हरीश रावत, बोले- क्षमाप्रार्थी! गुरु के घर में झाड़ू लगाकर करूंगा प्रायश्चित: पंजाब प्रभारी हरीश रावत को मांगनी पड़ी माफी, पंजाब कांग्रेस भवन में नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रधान और चार कार्यकारी अध्यक्षों को दी थी पंच प्यारे की संज्ञा, रावत ने दिया था बयान- ‘यह हैं मेरे पंच प्यारे’, हरीश रावत के इस बयान पर अकालियों और श्री अकाल तख्त साहिब ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया, शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा का बयान- ‘रावत को अपने इस बयान के लिए मांगनी चाहिए माफी, श्री अकाल तख्त साहिब से भी रावत के बयान पर आई थी तीखी प्रतिक्रिया, अकाली दल ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में रावत के खिलाफ मामला दर्ज करने की उठा दी थी मांग, चौतरफा घिरने के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने अपने पंज प्यारे वाले बयान पर मांगी माफी, रावत ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा- ‘उन्होंने की है गलती, वे अपनी गलती के लिए मांगते हैं माफी, उत्तराखंड में गुरु के घर में झाड़ू लगाकर अपनी इस गलती का करेंगे प्रायश्चित’, बकौल रावत उनकी मंशा किसी की तुलना पंज प्यारों से करने की नहीं थी, रावत ने कहा- ‘मैं देश के इतिहास का हूं विद्यार्थी और पंज प्यारों के अग्रणी स्थान की किसी और से नहीं की जा सकती है तुलना, मुझसे हुई है ये गलती, मैं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हूं क्षमा प्रार्थी’
RELATED ARTICLES