भारत में तेजी से कमजोर पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर लेकिन गम्भीर मरीजों के साथ मौतों ने बिगाड़ी बात: रोजाना आने वाले नए मामलों की घटती संख्या के बाद देशभर में तेजी से कमजोर पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 1.73 लाख नए मामले किए गए दर्ज, पिछले 45 दिनों में यह पहली बार है जब कोरोना के इतने कम मामले किए गए हों दर्ज, लेकिन अब अस्पतालों में आ रहे ज्यादातर अति गम्भीर मामले, जो देशभर में बढ़ा रहे मौतों के आंकड़े, पिछले 24 घन्टें में कोरोना से देशभर में 3617 लोगों की गई जान, तो वहीं 2 लाख 84 हजार 601 मरीज रिकवर होकर गए अपने घर, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के ऐक्टिव मामलों में 1 लाख 14 हजार 428 की आई गिरावट, जिसके चलते देश में अब कोरोना वायरस के 22 लाख 28 हजार 724 ऐक्टिव केस हैं मौजूद, देश में कोरोना से अब तक कुल 3,22,512 मरीज तोड़ चुके हैं दम, अभी तक देश में 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज हो चुके हैं ठीक भी

img 20210529 wa0085
img 20210529 wa0085
Google search engine