राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखे सावरकर के पोस्टर, BJP ने कसा तंज- कभी नहीं से देर भली: राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा का आज है 14वां दिन, यात्रा के स्वागत के लिए केरल में पार्टी के कार्यकर्ताओं से हुई ऐसी गलती जिसको देख हर कोई रह गया हतप्रभ, कांग्रेस की इस यात्रा के दौरान कोच्चि में देश के स्वतंत्रता सेनानियों के लगाए गए थे पोस्टर, जिसमें सेनानियों के साथ विनायक दामोदर सावरकर की भी लगाई गई थी तस्वीर, केरल के निर्दलीय विधायक पीवी अनवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर का वीडियो किया पोस्ट, मामले के संज्ञान में आते ही सावरकर की तस्वीर को ढक दिया गया महात्मा गांधी की तस्वीर से, इस पर भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर मजे लेते हुए ट्वीट कर लिखा- कभी नहीं से देर भली, वीर सावरकर की तस्वीरें एर्नाकुलम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को कर रही हैं सुशोभित, हालांकि देर से ही सही,’ वहीं शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया- राहुल जी, आप इतिहास को कितना भी आजमा लें, सच सामने आएगा कि सावरकर वीर थे! जो छुपाते हैं वे हैं “कायर”

bahrat jodo yatra
bahrat jodo yatra
Google search engine