मुंबई के साथ है शिवसेना का अटूट संबंध, निकाय चुनावों में इसे आजमाने की BJP को देता हूं चुनौती- ठाकरे: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, मुंबई निकाय चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी पहुंची चरम पर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर शिवसेना प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया पलटवार, गोरेगांव उपनगर में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले ठाकरे- ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पार्टी से मुंबई निकाय चुनावों में शिवसेना को उसकी जगह दिखाने के लिए कहा है लेकिन मैं आपको इसे आजमाने की देता हूं चुनौती, मुंबई के साथ शिवसेना का है अटूट रिश्ता और पार्टी आम मुंबई वासियों के दैनिक जीवन से जुड़ी हुई है गहराई से, जब भी आवश्यकता होती है, हम उनकी मदद के लिए हैं दौड़ पड़ते, भाजपा बताए कि महानगर के निर्माण में उसका क्या है योगदान, मुझे संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भाग लेने वाले अपने परिवार पर है गर्व,’ वहीं कोविड महामारी के दौरान भ्रष्टाचार के भाजपा के आरोपों की ओर इशारा करते हुए बोले ठाकरे- ‘अगर जानें बचाना भ्रष्टाचार है तो हमने यह किया है’

मुंबई के साथ है शिवसेना का अटूट संबंध
मुंबई के साथ है शिवसेना का अटूट संबंध

Leave a Reply