बेरोजगारों युवाओं को सीएम गहलोत की बड़ी सौगात, सर्किट हाउस और अधीनस्थ सेवा में होगी सीधी भर्ती: प्रदेश की गहलोत सरकार ने सर्किट हाउस राज्य और अधीनस्थ सेवा नियमों में किया बड़ा संशोधन, अन्य सेवाओं की तरह सर्किट हाउस और अधीनस्थ सेवा के 50 फीसदी पदों पर होगी सीधी भर्ती, जबकि शेष 50 फीसदी पदों पर पदोन्नति से भरा जाएगा रिक्त पदों को, अब तक विश्राम भवन प्रबंधक के 75% पद भरे जा रहे थे प्रमोशन से, जबकि 25% भरे जा रहे थे सीधी भर्ती से, कार्मिक विभाग की ओर से जारी हुए संशोधित आदेश, वहीं दूसरे आदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में नवीन 3 संकायों व 18 पदों के सृजन के प्रस्ताव को दी मंजूरी, जिसके अनुसार विश्वविद्यालय में तीन नवीन विभागों लेखा और व्यवसाय सांख्यिकी, आर्थिक प्रशासन और वित्तीय प्रबंधन तथा मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की स्थापना के साथ ही इनमें शैक्षणिक कार्यों के लिए आचार्य के 3, सह आचार्य के 6, सहायक आचार्य के 9 सहित कुल 18 पदों के सृजन को दी गई है मंजूरी

img 20220922 090023
img 20220922 090023
Google search engine