बीते रोज रविवार को राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा का था सातवां दिन, ऐसे में सातवें दिन लगातार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के निशाने पर रहे राहुल गांधी, रविवार को राहुल से अपना सातवां सवाल करते हुए पूनियां ने कहा- ‘जिस प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी होती है, वहां निवेश और रोजगार के बढ़ते हैं अवसर, लेकिन पिछले 4 वर्षों में कांग्रेस शासन में जंगलराज जैसे हालात बनने से इन्वेस्टर्स नहीं ले रहे हैं रुचि और प्रदेश के व्यापारियों पर आए दिन हो रहे हैं हमले, जो है बड़ी चिंता का विषय, फिर ऐसे में सबसे महंगा डीजल पेट्रोल कहीं है तो है राजस्थान में, राहुल गांधी से सातवां सवाल है कि राजस्थान में जिस तरीके से 13 रुपये महंगा पेट्रोल और 10 रुपये महंगा डीजल है, मेरा राहुल गांधी से सातवां सवाल है कि राजस्थान की जनता को इस महंगाई की मार से मुक्ति कब दिलाएंगे? अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में कब सस्ता होगा डीजल पेट्रोल?’ रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने आमेर के राधाकिशनपुरा और जालसू में जन आक्रोश यात्रा को किया संबोधित, कांग्रेस की गहलोत सरकार पर किसानों और युवाओं से वादाखिलाफी करने को लेकर साधा जोरदार निशाना, साथ ही बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कहा- प्रदेश में कहीं भी सुरक्षित नहीं है बहन बेटियां सुरक्षित, लूट हत्या, डकैती, गैंगवार प्रदेश में हो गई आम बात, राजधानी जयपुर से लेकर पूरे राजस्थान की जो शांतिप्रिय छवि पूरे देश और दुनिया में थी, वह कांग्रेस कुशासन में हो चुकी है धुमिल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में राज्य की जनता के प्रति अपने नैतिक कर्तव्यों का नहीं कर पा रहे हैं निर्वहन