भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देना भारी पड़ा कांग्रेस नेता को, बीते रोज रविवार को कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया ने दिया विवादित बयान, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी हुआ वायरल, वीडियो के अनुसार राजा पटेरिया ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में चुनाव कट देगा खत्म, यही नहीं धर्म, जाति, भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा मोदी, ऐसे में देश में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन है खतरे में, अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए रहो तैयार,’ हालांकि सम्भलते हुए पटेरिया ने कहा भी की हत्या से मेरा मतलब चुनाव में हराओ, पन्ना जिले के पवई का बताया जा रहा है राजा पटेरिया का यह वायरल वीडियो, वही पटेरिया के बयान को लेकर MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजा पटेरिया के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए निर्देश, वहीं राजा पटेरिया ने मीडिया से बातचीत में अपनी सफाई में कहा- मैं मोदी को चुनाव में पराजित करने की बात कर रहा था, हत्या की बात नहीं की थी, मेरे दिए बयान का गलत निकाला जा रहा है गलत मतलब,’ यह पहला मौका नहीं है जब राजा पटेरिया ने दिया ह्यो5विवादित बयान, इससे पहले भी पटेरिया ने दमोह में आदिवासियों का पक्ष लेते हुए एक पुलिस अधिकारी को फोन पर दी थी धमकी