ओम बिरला ने दिलाई डिंपल यादव को शपथ, सोनिया गांधी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, नेताजी को दिया श्रेय

img 20221212 wa0199
img 20221212 wa0199

मैनपुरी लोकसभा से ऐतिहासिक मतों से जीतीं समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने सांसद के रूप में ली शपथ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद पद की दिलाई शपथ, सदन की शपथ लेने के बाद डिंपल यादव ने कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के पैर छूकर लिया उनका आशीर्वाद, आज सुबह अपने पति और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ संसद भवन पहुंचीं थीं डिंपल यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने भारी मतों से की है जीत हासिल, डिंपल ने बीजेपी के रघुराज शाक्य को हराया था 2,88,461 वोटों से, इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही मैनपुरी लोकसभा सीट से पहली महिला सांसद बनी हैं डिंपल यादव, अपनी जीत के बाद डिम्पल ने कहा था- मैनपुरी की जनता और उन तमाम लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने हमें समर्थन दिया है, मैनपुरी की जनता ने रचा है इतिहास, यह जीत नेताजी की जीत है और हमारी यह जीत नेताजी को श्रद्धांजलि के तौर पर उन्हें है समर्पित

Google search engine