राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 8वां दिन आज, यात्रा में आज का दिन किया गया है महिलाओं को समर्पित, ऐसे में भारी संख्या में नारी शक्ति के साथ बूंदी के तेजाजी महाराज मंदिर से हुई आज की यात्रा की शुरुआत, कांग्रेस ने आज की यात्रा को दिया है महिला शक्ति पदयात्रा का नाम, प्रदेशभर से बड़ी संख्या में आईं महिलाएं व लडकियां राहुल गांधी के साथ चल रही हैं मुख्य घेरे में, वहीं बहन प्रियंका गांधी व उनकी बेटी मिराया सहित सैकड़ों महिला यात्री मिला रहीं राहुल के साथ कदमताल, साथ ही आज भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा का बड़ा जिम्मा भी है महिलाओं के ही हाथ, इस दौरान महिलाओं में राहुल गांधी से मिलने व उनके साथ कदम ताल मिलाने की साफ देखी गई होड़, राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान कई महिलाएं हो गईं भावुक, आज की यात्रा में पहले सोनिया गांधी के शामिल होने की बात भी आ रही थी सामने, लेकिन एक दिन पहले ही रणथंभौर से दिल्ली लौट गईं सोनिया गांधी, भारत जोड़ो यात्रा आज बूंदी जिले से निकल कर सवाई माधोपुर में कर रही है प्रवेश, आज सुबह 6 बजे बाबई तेजाजी मंदिर से रवाना हुई यात्रा सुबह 10 बजे सवाई माधोपुर के पिपलवाड़ा पहुंचकर करेगी दोपहर का विश्राम