Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़भाजपा की जन यात्रा में जब BJP नेताओं का आपस में फूट...

भाजपा की जन यात्रा में जब BJP नेताओं का आपस में फूट पड़ा ‘आक्रोश’, सांसद के सामने ही शुरू हुई खींचतान

Google search engineGoogle search engine

गहलोत सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश भाजपा द्वारा प्रदेशभर में निकाली जा रही हैं जन आक्रोश यात्रा, लेकिन बीजेपी की इस यात्रा में कहीं आमजन तो कहीं खुद के पार्टी नेताओं के अंदर का आक्रोश ही फूट कर आ रहा है सामने, हाल ही में मकराना में विधायक रूपाराम मुरावतिया को मकराना में सामना करना पड़ा था जन आक्रोश का, तो बीते रोज रविवार को राजधानी जयपुर में ही बीजेपी के दो वरिष्ठ नेताओं का आपस मे फूट पड़ा आक्रोश, जयपुर शहर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को निकाली गई थी जनआक्रोश यात्रा, इस दौरान पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता और पूर्व डिप्टी मेयर मनीष पारीक के बीच चल रहा आपसी आक्रोश आ गया बाहर. दरअसल, जन आक्रोश यात्रा में जैसे ही राजसमंद सांसद दीया कुमारी का सम्बोधन पूरा हुआ, तो पूर्व डिप्टीमेयर मनीष पारीक ने उनसे ले लिया माइक, इतने में ही पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने भी कस के पकड़ लिया माइक, इसके बाद दोनों नेता माइक को लेकर खींचने लगे एक दूसरे की तरफ, दोनों के बीच कुछ देर तक चलती रही खींचातानी, इधर इस खींचतान को देखकर सांसद दीया कुमारी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी रह गए हतप्रभ, बाद में पूर्व महापौर पारीक को छोड़ना पड़ा माइक, इसके बाद मोहन लाल गुप्ता ने शुरू किया अपना भाषण, मोहनलाल गुप्ता किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से दो बार रह चुके हैं विधायक, लेकिन पिछले चुनाव में हार गए थे गुप्ता, वहीं अब पूर्व उपमहापौर मनीष पारीक भी किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से ही जता रहे हैं अपनी दावेदारी, इस बात को लेकर दोनों के बीच चल रही है टसल जन आक्रोश यात्रा के दौरान निकल कर आ गई सबके सामने

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img