7th Day of Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra. राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 7वें दिन रविवार को यात्रा सुबह 6.15 बजे बूंदी जिले के केशोरायपाटन के बलदेवपुरा गांव से शुरू हुई और अपने निर्धारित कार्यक्रम से आगे बढ़ी. लेकिन राहुल गांधी के शिमला दौरे के कारण रविवार की शाम 3.30 बजे शुरू होने वाली यात्रा लगभग पौने दो घंटे की देरी से शाम पांच बजे के आसपास शुरू हो पाई. दूसरे चरण में रविवार शाम को राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी और राहुल की भांजी और प्रियंका की बेटी मिराया भी कदम से कदम मिलाकर यात्रा में चले. इसके अलावा राहुल की यात्रा के सातवें दिन रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के एकसाथ सफर को लेकर सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा है. राहुल की यात्रा के पहले फेज के बाद बूंदी के कापरेन से पहले गहलोत और पायलट एक ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर जयपुर और फिर जयपुर से चार्टर प्लेन में एक साथ दोनों दिल्ली और फिर शिमला पहुंचे और सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथग्रहण में शामिल हुए.
इससे पहले रविवार को सुबह के फेज में राहुल गांधी अचानक हाईवे किनारे बने एक घर में घुस गए. तब यात्रा बूंदी जिले के देहिखेड़ा गांव से गुजर रही थी, घर में 8 साल की बच्ची अक्षिता मिली. बचपन से ही उसकी गर्दन टेढ़ी है. राहुल ने फौरन मंत्री अशोक चांदना को बुलवाया और बच्ची का इलाज करवाने के निर्देश दिए. वहीं राहुल गांधी ने बच्ची की मां ममता गोचर से कहा कि इस बीमारी की एक थेरैपी होती है, जिससे इसे आराम मिलेगा और यह ठीक हो जाएगी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने अक्षिता और उसके भाई को चॉकलेट भी दी. वहीं इससे पहले सुबह करीब छह बजे बूंदी के बलदेवपुरा से यात्रा के सातवें दिन के सफर की शुरुआत हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने बूंदी के देहिखेड़ा गांव में किसानों से भी मिले और उनसे हालचाल पूछा. राहुल ने किसानों से बिजली और पानी पर बात की.
आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा को लाखेरी के पास पापड़ी रेलवे क्रॉसिंग को पार करके शुरुआती प्वाइंट रखा गया है. क्योंकि पापड़ी रेलवे क्रॉसिंग मुंबई-दिल्ली रूट पर होने के कारण औसतन हर 20 मिनट में एक ट्रेन गुजरती है, ऐसे में अगर यात्रा को क्रॉसिंग से पार करवाया जाता तो ट्रेन गुजरने का समय हो जाता. ट्रेन रोकने में कई तरह की तकनीकी दिक्कतें थीं इसलिए यात्रा को पापड़ी रेलवे क्रॉसिंग को पार करके आगे से शुरू किया गया.
वहीं बराजस्थान में आज राहुल की यात्रा के सातवें दिन रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के एकसाथ सफर को लेकर सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा है. बूंदी के कापरेन से पहले गहलोत और पायलट एक ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर जयपुर पहुंचे. जयपुर से चार्टर प्लेन में दोनों दिल्ली और फिर शिमला साथ-साथ पहुंचे. जहां दोनों नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं यात्रा के लंच ब्रेक के दौरान कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गहलोत-पायलट खेमों के बीच सियासी सीजफायर जारी रहने का दावा किया है. वहीं पायलट और गहलोत के साल भर बाद एक ही प्लेन से शिमला जाने को एकता की कोशिश से जोड़ने के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि यह कोशिश नहीं हकीकत है, हम एक हैं.
यह भी पढ़ें: खड़गे के बाद अब बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को बताया रावण, लेकिन किसी भाजपाई ने नहीं बताया अपमान!
जयराम रमेश ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से नया माहौल आया है, हम एक हैं, एक संगठन के सदस्य है. मध्यप्रदेश में राहुल गांधी ने कहा था कि हमारे दोनों एसेट हैं. अशोक गहलोत अनुभवी हैं, वरिष्ठ नेता हैं और सरकार और संगठन में बड़े पदों पर रहे हैं. वहीं सचिन पायलट युवा और ऊर्जावान नेता हैं. ऐसे में संगठन को दोनों की जरूरत है. आप जो देख रहे हैं वह कोई दिखावा नहीं है, यह असलियत है और मैं यकीन दिलाता हूं कि यह बरकरार रहेगा.