सरपंचों ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, बजट सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की दी चेतावनी: राजस्थान के सरपंचों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सरपंचों ने पुराना बजट और दूसरी मांगों को लेकर आंदोलन की दी चेतावनी, इससे पहले सरपंचों ने सरकार से किया था समझौता, लेकिन उनकी कुछ मांगे अब तक नहीं हो पाई है पूरी, जयपुर में हुई सरपंच संघ की कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया कि- ‘राज्य वित्त आयोग का 2020-21, 21-22 की एक किश्त करीबन 3000 करोड़ रुपए ग्राम पंचायतों के हैं बकाया, सरपंचों को मात्र दिया जाता है 4000 रुपये मानदेय जो आज के इस महंगाई के दौर में है नहीं के बराबर, सरपंच का मानदेय 20 हजार करने की मांग, आधी अधूरी ई पंचायत को बंद करने की रखी मांग, ग्राम पंचायतों में बि प्रशिक्षण बिना संसाधन बिना कंप्यूटर ऑपरेटर के सभी कार्य हो रहे हैं ऑनलाइन, जिसके चलते ग्राम पंचायतों को हो रही है भारी समस्या, जब तक नहीं हो संसाधनों की आपूर्ति, तब तक के लिए पहले की तरह ऑफलाइन प्रक्रिया की जारी शुरू’,
RELATED ARTICLES