‘जासूसी मामले में 22 जुलाई को राज्यपाल का घेराव करेगी कांग्रेस, विपक्ष को समाप्त करने की साजिश’- डोटासरा: पैगासस जासूसी मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेसावर्ता, डोटासरा ने कहा- ’22 जुलाई को राज्यपाल का किया जाएगा घेराव, कांग्रेस की ओर से किया जाएगा प्रदर्शन, मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के माध्यम के करवाने की मांग, देश के गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंजूरी के बिना अमित शाह की हिम्मत कैसे हुई ये कदम उठाने की, फोन टेपिंग देश के विपक्ष को समाप्त करने की साजिश, लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की रणनीति और दौरों के तैयारी की हुई जासूसी, राष्ट्रवादी, देशप्रेमी और चौकीदार करने वाले कर रहे हैं निजता का हनन, देश के लोगों को मन में आशंका, हम नहीं है सुरक्षित’
RELATED ARTICLES