CM गहलोत के ट्वीट पर राठौड़ के वार पर लोढ़ा का पलटवार- मोदी जी को भी बता दो बेरोजगारी का हाल…: प्रदेश की सियासत में फिर शुरू हुआ ट्वीटरवार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर उपनेता प्रतिपक्ष के वार पर सीएम गहलोत के खास सिपहसालार और सलाहकार संयम लोढ़ा ने किया पलटवार, सबसे पहले इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के एक सरकारी पोस्टर को ट्वीट करते हुए सीएम गहलोत ने लिखा- ‘देश में सबसे बड़ी शहरी रोजगार गारंटी योजना…’, इस पर वार करते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने लिखा- ‘आपकी अन्य योजनाओं की भांति ही शहरी रोजगार गारंटी योजना होगी खोखली साबित, आज देश में 28.8 % बेरोजगारी दर के साथ राजस्थान है दूसरे पायदान पर, आपके शासन में युवाओं को ना रोजगार मिल रहा है और ना ही बेरोजगारी भत्ता, आमजन रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खाने को है मजबूर है,’ इस पर पलटवार करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने लिखा- नरेन्द्र मोदी जी को भी ज़रा बता दीजिए की भारत की बेरोज़गारी उनके शासन में हो चुकी है 45 साल में सबसे ज़्यादा, राजस्थान सरकार कम से कम अपने लोगों की ख़िदमत में तो है जुटी
RELATED ARTICLES