ममता का बीजेपी को एक और तगड़ा झटका, बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी छोड़ TMC में की घर वापसी: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर लगा भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका, बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह रविवार को घर वापसी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस में हो गए शामिल, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में अर्जुन सिंह को करवाई पार्टी ज्वाइन, बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के हालिया ट्वीट्स से ही लग गया था अंदाजा कि वह चल रहे हैं पार्टी से असंतुष्ट, अर्जुन सिंह ने हाल ही में पार्टी में सीनियर पद रहने के बाद भी ठीक से काम नहीं करने देने के लिए पश्चिम बंगाल की बीजेपी नेतृत्व की भी की थी आलोचना, सबसे पहले 2001 में टीएमसी से विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे अर्जुन सिंह, इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हो गए अर्जुन, बीजेपी ने बैरकपुर से टिकट दिया और जीत दर्ज कर सांसद अर्जुन सिंह, ऐसे में आज करीब तीन साल बाद एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी में लौट आए हैं अर्जुन सिंह, हालांकि अपने राजनीति जीवन की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के साथ हुई थी अर्जुन सिंह ने, बाद में टीएमसी ज्वाइन कर विधायक बने थे अर्जुन

img 20220522 wa0236
img 20220522 wa0236
Google search engine