संयम लोढ़ा ने उठाए BJP की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर सवाल, कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर CS-DGP से की बात: राजस्थान में मोदी सरकार के मंत्री भूपेन्द्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा पर उठने लगे सवाल, गहलोत के खस सिपहसालार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के निशाने पर बीजेपी की यात्रा, संयम लोढ़ा ने निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए किया सवाल- ‘पंचायत राज के चुनावों में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते नहीं करने दी जा रहीं हैं जनसभाएं, इधर बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में की जा रहीं बड़ी-बड़ी सभाएं’, संयम लोढ़ा ने किया ट्वीट- ‘ग़रीबों और पिछड़ों को प्रतिनिधित्व देने वाले पंचायती राज के चुनावों में कोरोना के अलग निर्देश और भाजपा के केंद्रीय मंत्री की आशीर्वाद यात्रा के लिए अलग निर्देश’, संयम लोढ़ा ने निर्वाचन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल, लोढ़ा ने मुख्य सचिव और डीजीपी से की फोन पर की बात, निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में हो रहे पंचायती राज चुनाव के लिए जारी कर रखी है कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गाइड लाइन्स, चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा, रैली और जुलूस पर है पूर्णतया रोक, घर-घर जाकर प्रचार के लिए भी समूह नहीं बना सकते प्रत्याशी, आयोग की इस गाइडलाइन के आधार पर संयम लोढ़ा ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर उठाए हैं सवाल

संयम लोढ़ा ने भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' पर सवाल
संयम लोढ़ा ने भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' पर सवाल

Leave a Reply