‘किस्सा कुर्सी का’ पिक्चर को भाजपा करेंगी खत्म’- भूपेन्द्र यादव, जन ‘आशीर्वाद’ यात्रा में उमड़े दिग्गज: राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा को जोरदार स्वागत, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और राजेन्द्र राठौड़ सहित दिग्गज हैं मौजूद अलवर के भिवाड़ी में यात्रा का जोरदार स्वागत, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का स्वागत सभा में संबोधन- ‘राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच चल रहा रुमाल झपटने का खेल, किस्सा कुर्सी का नाम की चल रही है पिक्चर, हम ये ‘किस्सा कुर्सी का’ पिक्चर करेंगे खत्म’, यादव ने जोर देकर कहा- अबकी राजस्थान में बनेगी भाजपा की सरकार, हम निकाल चुके हैं सुराज संकल्प यात्रा, यादव ने अलवर को दी सौगात-‘ अलवर में ESIC का क्षेत्रीय कार्यालय और मेडिकल कॉलेज इस बार होंगे शुरू, भिवाड़ी के ESIC अस्पताल में बढ़ाएंगे बैड भी, बहरोड़ में भी एक माह में करेंगे डिस्पेंसरी का भूमि पूजन, यादव ने कहा- आशीर्वाद यात्रा में आकर आपने बढ़ाया मेरा मान, हमें मिलकर करना है मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का संकल्प’

'किस्सा कुर्सी का' पिक्चर को भाजपा करेंगी खत्म'- भूपेन्द्र यादव
'किस्सा कुर्सी का' पिक्चर को भाजपा करेंगी खत्म'- भूपेन्द्र यादव

Leave a Reply