तेज होती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पायलट जयपुर में, आवास पर करेंगे जनसुनवाई, मिलेंगे समर्थक विधायक: राजस्थान में सियासी सुगबुगाहट के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जयपुर में, पायलट अपने आवास पर करेंगे जनसुनवाई, समर्थक विधायकों करेंगे पायलट से मुलाकात, विधायक रमेश मीणा, वेद प्रकाश सोलंकी, बृजेन्द्र ओला और सुरेश मोदी कर सकते हैं मुलाकात, पायलट कल मुंबई से आए थे जयपुर और उनके आते ही फिर से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां, मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर फिर से चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, पिछले एक साल से मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों का है इंतजार, पायलट समर्थकों को कांग्रेस आलाकमान से उम्मीद जल्द ही उनकी मांगों पर होगी कार्रवाई, माना जा रहा है कि अब जल्द ही ये सिलसिला एक-एक करके हो जाएगा शुरू, हालांकि दोनों गुटों के बीच बयानबाजी भी है फिलहाल बंद, कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने हाल ही में नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा ही था कि राजस्थान को लेकर सबकुछ है प्रोग्रेस पर, लेकिन माकन ने नहीं बताई थी कोई तारीख

बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पायलट जयपुर में(file photo)
बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पायलट जयपुर में(file photo)

Leave a Reply