भरतपुर के पूर्व राजपरिवार में बढ़ी रार! अनिरूद्ध बोले- ‘जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं विश्वेन्द्र सिंह’: भरतपुर राज परिवार में बढ़ती जा रही है दरार, पूर्व मंत्री और विधायक भरतपुर ‘महाराज’ विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, अनिरुद्ध सिंह ने भरतपुर एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई से की शिकायत, अपने पत्र में अनिरुद्ध ने पिता की ओर से धमकियां दिए जाने का दिया हवाला, लिखा- ‘उनको और उनके साथियों को जान से मारने की मिल रही है धमकियां, अनिरुद्ध ने पत्र में लिखा, अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार होंगे विश्वेन्द्र सिंह’, अनिरुद्ध पहले भी सोशल मीडिया पर अपने पिता विश्वेन्द्र सिंह पर साधते रहे हैं निशाना, कहा था कि- ‘पाला बदलना उनके पिता विश्वेंद्र सिंह की फितरत में है शामिल, मंत्री बने सचिन पायलट खेमे से तो अब सीएम अशोक गहलोत के हैं पक्ष में, इससे पहले भी वो भैंरोसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे खेमे में भी हैं रह चुके’, अनिरुद्ध कह चुके हैं कि वो और उनकी मां दिव्या सिंह भरतपुर राजपरिवार की संपत्ति को बचाने के लिए विश्वेंद्र सिंह के खिलाफ लड़ रहे हैं कानूनी लड़ाई, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को अपना आदर्श मानने वाले अनिरुद्ध कह चुके हैं कि, ‘सचिन पायलट के दम पर ही राजस्थान में कांग्रेस को मिल सकती है सत्ता, पायलट को दरकिनार करके कांग्रेस राजस्थान की सत्ता में नहीं कर पाएगी वापसी’, अब अनिरुद्ध ने अपने पिता के खिलाफ शिकायत देकर फिर से खोल दिया है मोर्चा

भरतपुर के पूर्व राजपरिवार में बढ़ी रार!
भरतपुर के पूर्व राजपरिवार में बढ़ी रार!

Leave a Reply