संजय राउत ने ही शिवसेना को तोड़ा है, उन्हीं के कहने पर ठाकरे ने लिए गलत फैसले- अठावले: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच जुबानी जंग चरम पर, शिवसेना में बने दो गुटों को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सांसद संजय राउत को ठहराया जिम्मेदार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा- ‘मुझे लगता है कि संजय राउत ने ही शिवसेना को तोड़ा है, संजय राउत के कहने पर ही उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस-NCP के साथ जाने का लिया था निर्णय, जो कि सरासर गलत था,’ बता दें कि कुछ दिनों पहले शिवसेना में अंदरूनी कलह के बाद पार्टी बंट गई है दो धड़ों, जिसमें एक धड़ा उद्धव ठाकरे और दूसरा धड़ा एकनाथ शिंदे के समर्थन में है, एकनाथ शिंदे गुट ने बीजेपी के समर्थन के साथ प्रदेश में बनाई नई सरकार, फिलहाल ठाकरे और शिंदे गुट के बीच असली शिवसेना को लेकर चल रही है तकरार

अठावले का बड़ा बयान
अठावले का बड़ा बयान

Leave a Reply