कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है, अगली बारी किसकी- खटीक के इस्तीफे पर बोले अखिलेश: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, योगी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, खटीक के इस्तीफा देने पर अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- जहाँ मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले… ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है, कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है, उप्र भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और कुशासन की क्रॉनॉलॉजी समझिए: पहले लोक निर्माण विभाग के मंत्रालय में विद्रोह, फिर स्वास्थ्य मंत्रालय में विद्रोह, अब जल शक्ति मंत्रालय में विद्रोह, जनता पूछ रही है, उप्र की भाजपा सरकार ईमानदारी से बताए… अब अगली बारी किसकी है?’ बता दें कि दिनेश खटीक ही नहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद भी पार्टी से नाराज हैं

कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है
कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है
Google search engine