जो व्यक्ति लाशों पर राजनीति करता हो, कहानी बनाता हो, उसे सुरक्षा की जरुरत कहां- किरोड़ी पर भड़के मीणा

2 दिन पहले सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मिली जान से मारने की धमकी पर आई मंत्री रमेश मीणा की तीखी प्रतिक्रिया- किरोड़ी लाल मीणा को धमकी किसने दी या नहीं दी, यह जांच का विषय है, वे खुद कह रहे हैं कि मेरे पास सैकड़ों समर्थक हैं तो उन्हें सुरक्षा की कहां है जरूरत, उन्हें तो खुद को अपने ऊपर लगे केसों के मामले में स्वयं को कर देना चाहिए कानून के हवाले

'किरोड़ी को तो कर देना चाहिए कानून के हवाले'
'किरोड़ी को तो कर देना चाहिए कानून के हवाले'

Politalks.News/Rajasthan. जिस व्यक्ति की खुद की पार्टी में अपनी पूछ नहीं हो रही है, वह चर्चा में भला कैसे रहेंगे, आज वो सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, उन पर तो पहले से ही कई केस लगे हुए हैं, उन्हें तो खुद को कानून के हवाले कर देना चाहिए, , ये बयान है रमेश मीणा का. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रमेश मीणा ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर निशाना साधा. यहीं नहीं मंत्री रमेश मीणा ने किरोड़ी को मिली धमकी को चर्चा में रहने का स्वांग बताया है. रमेश मीणा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने तो सीएम को कहा कि जो व्यक्ति लाशों की राजनीति करता हो, लोगों को धमकाने का काम करता हो, खुद अपराधी हो और सुरक्षा के लिए इस तरह की कहानी बनाता हो, उसको पुलिस को पकड़ना चाहिए.’

राजस्थान के दिग्गज भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को 2 दिन पूर्व उनके दिल्ली स्थित आवास पर जान से मारने की धमकी देने का पत्र मिला था. जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा की सुरक्षा को लेकर समर्थकों की ओर से मांग उठाई जा रही है. दरअसल सांसद किरोड़ी को उदयपुर जिले में मृतक कन्हैया लाल के आवास पहुंचकर परिजनों को ढांढस बांधने और अपनी एक महीने की सैलेरी परिजनों को सहायतार्थ देने की घोषणा को लेकर ही जान से मारने की धमकी मिली थी. इसी सिलसिले में जब बुधवार को प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा से जब सवाल पुछा गया तो उन्होंने सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर ही सवाल उठा दिए.

यह भी पढ़े: किरोड़ी के बाद बेनीवाल को मिली लॉरेंस गैंग की धमकी! हनुमान ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा

रमेश मीणा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं इस मामले में चर्चा नहीं करना चाहता. किरोड़ी लाल मीणा को धमकी किसने दी या नहीं दी, यह जांच का विषय है. राज्य सरकार इसकी जांच करवाएगी, लेकिन जो व्यक्ति लाशों पर राजनीति करता है, उसके खिलाफ तो कार्रवाई होनी चाहिए. जिस व्यक्ति की खुद की पार्टी में अपनी पूछ नहीं हो रही है, वह चर्चा में भला कैसे रहेंगे.’ रमेश मीणा ने आगे कहा कि, ‘पहले भी उन्होंने अपने जिले में गोली चलवाई थी और Y श्रेणी की सुरक्षा ली थी. गोली किसने चलाई, इसके पीछे क्या मकसद था, उसकी जांच हो रही है और अब उन्हें धमकी किसने दी है इसकी भी जांच कराई जाएगी.’

बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए रमेश मीणा ने कहा कि, ‘आज सांसद किरोड़ी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, उन पर तो पहले से ही कई केस लगे हुए हैं. उन्हें तो खुद को कानून के हवाले कर देना चाहिए, उन्हें सुरक्षा की कहां जरूरत है.’ वहीं जब रमेश मीणा से पूछा गया कि उन्हें उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े मामले में धमकी दी गई है तो रमेश मीणा ने कहा कि, ‘वे खुद कह रहे हैं कि मेरे पास सैकड़ों समर्थक हैं तो उन्हें सुरक्षा की कहां जरूरत है. उन्हें तो खुद को अपने ऊपर लगे केसों के मामले में स्वयं को कानून के हवाले करना चाहिए.’

यह भी पढ़े: कन्हैया के परिजनों की मदद और हिंदुत्व की आवाज उठाने पर किरोड़ी मीणा को पत्र भेजकर दी धमकी

मीणा ने आगे कहा कि, ‘मैंने तो सीएम को कहा कि जो व्यक्ति लाशों की राजनीति करता हो, लोगों को धमकाने का काम करता हो, खुद अपराधी हो और सुरक्षा के लिए इस तरह की कहानी बनाता हो, उसको पुलिस को पकड़ना चाहिए.न्हें जो जान से मारने की धमकी का पत्र मिला है, उसकी पूरी जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके.’ दरसअप राजस्थान में आज प्रदेश भर में सभी ग्राम पंचायतें बंद है. क्योंकि सरपंचों ने पंचायीराज मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरपंच संघ मंत्री रमेश मीणा के गड़बड़ी लगाने के आरोपों से आहत है.

रमेश मीणा ने हाल ही नागौर दौरे के दौरान नरेगा में 300 करोड़ घोटाला होने की बात कही थी. सरपंच संघ के विरोध पर आज रमेश मीना ने ट्वीट कर सरपंच संघ पर निशाना भी साधा है. रमेश मीना ने ट्वीट कर लिखा- ‘ईमानदार होने का अर्थ है, सब खुला है, कोई भय नहीं, किसी से कोई अपेक्षा नहीं. इसलिए ईमानदार का चेहरा हमेशा प्रसन्नता से जगमगाता रहता है- किशोर स्वामी.’ सरपंचों की एक दिन की तालाबंदी पर पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि, ‘जो सरपंच ईमानदारी से काम कर रहे हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. सरपंच भीड़ जुटाकर और दादागिरी से सरकार को झुका नहीं सकते. मैंने दौरे के दौरान अनियमितताएं देखी थी और उसको लेकर रिपोर्ट मांगी है.’

Leave a Reply