किरोड़ी के बाद बेनीवाल को मिली लॉरेंस गैंग की धमकी! हनुमान ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा

मिस्टर बेनीवाल गाड़ी गायब होने वाले दिन से ही तुम्हारा उल्टा समय चालू हो गया है, अब अगर बच सको तो बच लेना जल्द ही तुम्हारा काम तमाम करेंगे, देखते हैं कि अब कितने दिन तुम अपनी और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो, JAY SOPU, नारायण बेनीवाल को मिली धमकी, तो हनुमान बेनीवाल ने उठाये प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल

अब लॉरेंस गैंग ने किया बेनीवाल को धमकी देने का दुस्साहस
अब लॉरेंस गैंग ने किया बेनीवाल को धमकी देने का दुस्साहस

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि अब सांसद के बाद प्रदेश के विधायकों को भी जान से मारने की धमकी मिलने लगी है. बीजेपी के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब खींवसर से RLP विधायक नारायण बेनीवाल को भी धमकी मिली है. हाल ही में चोरी हुई उनकी गाड़ी के बाद मिली धमकी से हड़कंप मच गया है. विधायक को धमकी भरापत्र मिला है जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने विधायक को जान से मारने की धमकी दी है. पत्र में लिखा गया है कि, ‘मिस्टर बेनीवाल गाड़ी गायब होने वाले दिन से ही तुम्हारा उल्टा समय चालू हो गया है.’ पत्र के अंत में JAY SOPU लिखा हुआ है. जिसके बाद से चर्चा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बेनीवाल को धमकी देने का दुस्साहस किया है. वहीं इस पत्र के सामने आने के बाद पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.

राजस्थान में राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एक और विधायक को धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक नागौर  के खींवसर से विधायक और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक बेनीवाल के नाम धमकी भरे पत्र में लिखा है कि, ‘मिस्टर बेनीवाल गाड़ी गायब होने वाले दिन से ही तुम्हारा उल्टा समय चालू हो गया है. अब अगर बच सको तो बच लेना जल्द ही तुम्हारा काम तमाम करेंगे. देखते हैं कि अब कितने दिन तुम अपनी और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो, JAY SOPU.’

Letter 01
Letter 01

यह भी पढ़े: योगी के मंत्री दिनेश के बाद जितिन भी देंगे इस्तीफा! क्या कार मिलना ही है राज्यमंत्री का अधिकार?- खटीक

पत्र के अंत में JAY SOPU लिखा हुआ है. ‘सोपू’ संगठन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बताया जाता है ऐसे में धमकी भरे इस पत्र के तार लांरेस बिश्नोई तक भी जुड़ सकते हैं. वहीं धमकी भरा पत्र मिलने के बाद विधायक ने पुलिस के आला अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है. पत्र मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस विधायक के घर पहुंच गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि हाल में विधायक की कार घर के बाहर से चोरी हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने कार को बरामद कर लिया था लेकिन चोर हाथ से निकल गए.

इस पत्र के सामने आने के बाद पुरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. पत्र के सामने आने के बाद नारायण बेनीवाल के भाई एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘राजस्थान में लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधी बेखौफ हैं. पूरे राज्य की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इसी कारण आए दिन जन-प्रतिनिधियों को भी धमकियां मिल रही है. मेरी सरकार से मांग है कि खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों को मिली धमकी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें व उनके परिजनों को तत्काल उच्च स्तरीय सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए.

यह भी पढ़े: गरमाई बिहार की सियासत- नित्यानंद को लेकर तेजस्वी के बयान से भड़की बीजेपी ने किया ये बड़ा खुलासा

सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि, ‘सरकार को राज्य का आम जन भी कैसे सुरक्षित रहे इस दिशा में भीकारगर कदम उठाने की जरूरत है. मेरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग है कि, राज्य में इंटेलिजेंस को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जाए.’ सांसद बेनीवाल ने खींवसर विधायक को मिली धमकी की जानकारी संज्ञान में आते ही सुबह राजस्थान पुलिस के महानिदेशक व जिला पुलिस अधीक्षक नागौर से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें मामलें की तह तक जाकर हर एंगल से जांच करने व ऐसे अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को भी जान से मारने की धमकी भरा एक पत्र मिला था. सांसद किरोड़ी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और साथ ही सोमवार को अपने नई दिल्ली स्थित बंगले पर यह हस्तलिखित पत्र मिलने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मामले की जांच करवाने की मांग की थी. मीणा ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘उदयपुर में जेहादियों का शिकार बने कन्हैयालाल जी के परिवार को एक महीने का वेतन देना किसी को अखर गया तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है.’

Leave a Reply