निकाय चुनाव में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, सिंधिया के बाद अब तोमर के गढ़ में भी मिली हार: मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, भले ही नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना दबदबा कायम रखा हो लेकिन चंबल क्षेत्र में पार्टी को लगा है बड़ा झटका, पहले चरण में जहां बीजेपी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में करना पड़ा था हार का सामना तो अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र मुरैना में भी पार्टी को मिली है पराजय, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी शारदा राजेंद्र सोलंकी ने 14 हजार 600 वोट से जीत की है हासिल, उन्होंने भाजपा की मीना जाटव को हराया, मुरैना में मिली हार को पार्टी के लिए माना जा रहा है बड़ा झटका, पहले चरण की मतगणना में बीजेपी ने 7 और दूसरे चरण में 4 सीटों पर जीत की है दर्ज, भाजपा ने 16 में से 9 नगर निगम में मेयर का पद किया है हासिल, हालांकि, 2015 के मुकाबले पार्टी को नुकसान झेलना पड़ा भरी नुक्सान, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सेमीफाइनल कहे जा रहे इस चुनाव में चंबल क्षेत्र ने बढ़ा दी है भाजपा की परेशानी

सिंधिया के बाद तोमर के गढ़ में भी लगा बीजेपी को झटका
सिंधिया के बाद तोमर के गढ़ में भी लगा बीजेपी को झटका

Leave a Reply