अखिलेश सिर्फ BJP का नाम लेकर जिंदा हैं, मुसलामानों को भाजपा का डर दिखाकर लेते हैं वोट- राजभर: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर साधा निशाना, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बोले राजभर- ‘अखिलेश यादव सिर्फ बीजेपी का नाम लेकर जिंदा हैं, वो मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाते हैं और मुसलमान डर की वजह से करते हैं उन्हें वोट लेकिन अब मुसलमान भी इस बात को समझ गए हैं कि अखिलेश उन्हें बीजेपी का डर दिखाकर ले लेते हैं वोट, जब मुसलमानों के खिलाफ जुल्म होता है तो अखिलेश यादव साध लेते हैं चुप्पी,’ राजभर के एक के बाद एक आ रहे अखिलेश विरोधी बयानों से अब सियासी गलियारों में लगने लगे हैं कयास कि राजभर चाहते हैं कि खुद अखिलेश उन्हें कर दे गठबंधन से अलग, यही वजह है कि कई मौकों पर राजभर अखिलेश पर साध चुके हैं निशाना, यहीं नहीं गठबंधन में होने के बावजूद भी उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार के पक्ष में डाला था अपना वोट

राजभर ने फिर साधा अखिलेश पर निशाना
राजभर ने फिर साधा अखिलेश पर निशाना

Leave a Reply