कथित पात्रा चोल मनी लॉन्ड्रिंग केस में नहीं मिली संजय राउत को राहत, 21 अक्टूबर तक बढ़ाई गई हिरासत: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कथित पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें नहीं ले रही है खत्म होने का नाम, कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को एक बार फिर 21 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया गया, अदालत ने मंगलवार को कहा- ‘कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर 21 अक्टूबर को होगी सुनवाई,’ वहीं कोर्ट में शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे से भी की मुलाकात, जो ईडी द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आए थे कोर्ट, इस दौरान दोनों नेताओं ने बात की और राउत को खडसे से यह कहते हुए सुना गया कि वह जल्द ही जेल से होंगे बाहर, बता दें कि ईडी ने संजय राउत को इस साल जुलाई में पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में किया था गिरफ्तार

नहीं मिली संजय राउत को राहत
नहीं मिली संजय राउत को राहत

Leave a Reply