गढ़ बचाने के लिए साथ आया सैफई परिवार, अखिलेश के रथ में नजर आए नेताजी और चाचा शिवपाल: उत्तर प्रदेश चुनाव का रण, इटावा में प्रचार के लिए निकले अखिलेश यादव को मिला पिता मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल यादव का साथ, अखिलेश के रथ में दोनों भाइयों की जोड़ी ने किया प्रचार, साल 2012 में 29 में से 25 सीट जीतकर सपा ने यूपी में बनाई थी सरकार, जबकि 2017 में मात्र 6 सीटों से ही करना पड़ा था संतोष, परिवार का झगड़ा बना था हार का कारण, इटावा से 4 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है अखिलेश का निर्वाचन क्षेत्र करहल
RELATED ARTICLES