माल्या- 9000, मोदी- 14000 और अग्रवाल- 23000 करोड़, धन पशुओं का वैभव चरम पर- वरुण: देश के 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच सामने आया देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला, एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके निदेशकों ऋषि अग्रवाल, संथानम मुथास्वामी और अश्विनी कुमार ने 28 बैंकों के साथ की 22,842 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी, अब इस मामले को लेकर गरमाई हुई है देश की सियासत, अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले और अपनी ही भाजपा सरकार पर सवाल उठाने वाले पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, ABG बैंक घोटाले को लेकर उठाई अपनी आवाज, ट्वीट कर कहा- ‘विजय माल्या: 9000 करोड़, नीरव मोदी: 14000 करोड़, ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़, आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है, इस महा भ्रष्ट व्यवस्था पर एक ‘मजबूत सरकार’ से ‘मजबूत कार्यवाही’ की अपेक्षा की जाती है’
RELATED ARTICLES