अब भी जेल में ही रहेंगे साईबाबा, SC ने बॉम्बे HC के फैसले पर लगाई रोक, दिसंबर में होगी अगली सुनवाई: दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा की मुश्किलें नहीं ले रही ख़त्म होने का नाम, एक दिन पूर्व बॉम्बे हाईकोर्ट ने जीएन साईबाबा सहित अन्य को माओवादी लिंक मामले में आरोप मुक्त दिया था करार और रिहाई के दिए थे आदेश, लेकिन शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे है कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, SC के आदेश के सानुसार साईबाबा को अभी जेल में ही बिताने पड़ेंगे कुछ दिन और, जस्टिस एमआर शाह और बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने महाराष्ट्र राज्य की अपील पर नोटिस जारी करते हुए आदेश किया पारित, SC ने कहा- ‘दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहे साईबाबा को निचली अदालत ने उम्रकैद की सझा दी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने तथ्यों को देखे बिना सिर्फ तकनीकी आधार पर उन्हें कर दिया बरी, गंभीर मामले में सजा पा चुके व्यक्ति को सिर्फ तकनीकी आधार पर रिहा करना नहीं है सही, मामले को विस्तार से सुना जाएगा,’ अब इस मामले पर 8 दिसंबर को होगी सुनवाई