सैफई पहुंचे सचिन पायलट ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि, अखिलेश यादव से मुलाकात कर बंधाया ढांढस: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट पहुंचे उत्तरप्रदेश के सैफई, दिवंगत नेताजी एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके पैतृक गाँव पहुंच पायलट ने की उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित, इस दौरान सचिन पायलट ने मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव से की मुलाकात, पिता के निधन पर उन्हें बंधाया ढांढस, सैफई पहुंचे सचिन पायलट ने खुद ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी, सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा- उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव जी गाँव सेफई पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और अखिलेश यादव व परिजनों से मिलकर की संवेदनाएं व्यक्त,’ 10 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ली थी अंतिम सांस