उपनिवेशवाद की बेड़ियों को तोड़ना हमारे लिए है जरूरी, तभी कर सकता है भारत तरक्की- पीएम मोदी: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को किया संबोधित, इस दौरान पीएम मोदी ने कई पहलुओं पर की अहम चर्चा, पीएम मोदी ने कहा- ‘पीछे हटाने वाले औपनिवेशिक कानूनों को हटाकर उपनिवेशवाद की बेड़ियों को तोड़ना हमारे लिए है जरूरी, तभी भारत सही मायने में कर सकता है प्रगति, देश ने डेढ़ हजार से ज्यादा पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को कर दिया है रद्द, इनमें से अनेक कानून तो गुलामी के समय से चले आ रहे थे, देश के लोगों को सरकार का अभाव भी नहीं लगना चाहिए और देश के लोगों को सरकार का दबाव भी नहीं होना चाहिए महसूस, आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तब लोकहित को लेकर सरदार पटेल की प्रेरणा, हमें सही दिशा में ले जाएगी और हमें लक्ष्य तक भी पहुंचाएगी’

नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान
नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान
Google search engine