बाल बाल बचे CM नीतीश, छठ घाट का निरिक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री की जेपी सेतु के पिलर से टकराई बोट: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, छठ त्यौहार के पहले गंगा नदी में बाढ़ आ जाने की वजह से घाटों पर छठ पूजा करना हो चूका है मुश्किल, ऐसे में प्रशासन छठ पूजा के लिए विकल्प की कर रहा है तलाश, इसी के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकले थे छठ घाटों का निरीक्षण करने, लेकिन सीएम नीतीश अपने अधिकारीयों के साथ उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी बोट जेपी सेतु के एक पिलर से जा टकराई, एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक स्टीमर पर सवार सभी लोग हैं सुरक्षित, मिली जानकारी के अनुसार पिलर से टकराने से स्टीमर को भी पहुंची थी क्षति, स्टीमर में सवार सभी लोग अचानक हिल गये, सीएम और उनके साथ मौजूद सभी पदाधिकारी दूसरे स्टीमर से बाहर निकले, बाहर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से वापस लौटे सीएम आवास

बाल बाल बचे सीएम नीतीश कुमार
बाल बाल बचे सीएम नीतीश कुमार

Leave a Reply