मैडम राजे की देव दर्शन यात्रा, सकराय पहुंच मां शाकम्भरी के करेंगी दर्शन, रास्ते में हुआ भव्य स्वागत: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शेखावाटी दौरा, पिछले कुछ दिनों से मैडम राजे देव दर्शन यात्रा के जरिये जनता के मूड का ले रही है जायजा, सकराय धाम पहुंच मैडम राजे करेंगी मां शाकम्भरी के दर्शन, इससे पहले मैडम राजे का चौमूं, रींगस, श्रीमाधोपुर में हुआ भव्य स्वागत, चौमूं पहुंची मैडम राजे का राधा स्वामी बाग कट पर BJP युवा नेता शंकर गौरा, BJP नेता व बराला हॉस्पिटल के निदेशक डॉ श्रवण बराला ने किया स्वागत सत्कार, तो वहीं भाजपा विधायक रामलाल शर्मा द्वारा आर चन्द्राज रिसोर्ट पर भी हुआ मैडम राजे का स्वागत, वहीं रींगस और श्रीमाधोपुर में भी मैडम राजे का हुआ भव्य स्वागत, श्रीमाधोपुर में पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने मैडम राजे का किया स्वागत, मैडम राजे का चुनरी ओढ़ाकर किया गया सम्मान, सकराय धाम पहुंच मैडम राजे करेंगे मां शाकम्भरी के दर्शन, इसके बाद विराटनगर पहुंचे स्व आचार्य धर्मेंद्र जी की श्रद्धांजलि सभा में करेंगी शिरकत

मैडम राजे की देव दर्शन यात्रा, हुआ भव्य स्वागत
मैडम राजे की देव दर्शन यात्रा, हुआ भव्य स्वागत
Google search engine