उपचुनाव में ‘उड़ान’ भरेगा सचिन का विमान, मध्यप्रदेश की खंडवा सीट पर प्रचार के लिए पायलट की डिमांड: मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव का घमासान, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक दिन में करेंगे तीन सभाएं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुरोध पर सचिन पायलट एक दिन में 3 विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार, कमलनाथ की रिक्वेस्ट पर AICC ने तय किया दौरा, पायलट 27 अक्टूबर को बड़वाह, नेपानगर और बागली मं करेंगे चुनावी सभाएं, खंडवा उपचुनाव में निर्णायक भूमिका में रहते हैं गुर्जर वोटर, सचिन पायलट के अलावा प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, एआईसीसी के प्रभारी सचिव सीपी मित्तल, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री वाडेट्टीवार और सुनील केदार भी उतरेंगे प्रचार के लिए