पंचायत चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के लिए भारी उत्साह, अलवर-धौलपुर की 7 पंचायतों में मतदान जारी: राजस्थान में गांव की सरकार चुनने का मौका, अलवर और धौलपुर में पंचायत चुनाव में पहले चरण की वोटिंग जारी, दोनों जिलों के 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल, सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया हुई शुरू, शाम 5 तक होगा मतदान, स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों के साथ जारी है मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया- ‘पहले चरण में 7 पंचायत समितियों में हो रहा है मतदान, इनमें अलवर में पांच और धौलपुर में दो पंचायत समितियों में वोटिंग है जारी, पहले चरण में पंचायत समिति के 153 वार्डों के लिए और 256 ग्राम पंचायतों के लिए हो रही वोटिंग, दोनों जिलों में पहले चरण के लिए बनाए गए हैं 1263 मतदान केंद्र, मतदान को लेकर वोटर्स में है उत्साह