हरसिमरत का प्रियंका पर बड़ा हमला- महिला आरक्षण से पहले चन्‍नी पर लगे MeToo केस हल कराएं: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ‘महिला कार्ड’ पर पंजाब की राजनीति में हलचल, यूपी में कांग्रेस ने 40% से ज्यादा टिकट महिलाओं को देने का किया है वादा, इस घोषणा को लेकर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना- ‘प्रियंका महिलाओं को टिकट में आरक्षण देने से पहले पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी पर चल रहे मीटू के आरोपों को कराएं हल’, पंजाब के सीएम चन्‍नी पर 2018 में लगा था आरोप, पंजाब सरकार के तत्कालीन मंत्री रहते हुए उन्‍होंने एक महिला आईएएस अफसर को भेजे थे आपत्तिजनक संदेश, महिला आईएएस अधिकारी ने इसको लेकर दर्ज नहीं कराई थी शिकायत और दोनों के बीच सुलझा लिया गया था मामले को, पंजाब महिला आयोग की अध्‍यक्ष मनीषा गुलाटी ने राज्य सरकार से कहा- ‘आईएएस अफसर के लिए चाहती हैं इंसाफ, जिनका अब पंजाब के बाहर हो गया है तबादला’

प्रियंका पहले चन्नी को तो संभाल लो- हरसिमरत
प्रियंका पहले चन्नी को तो संभाल लो- हरसिमरत

Leave a Reply