पीएम ने किया कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन, अखिलेश का तंज- नहीं लगाई एक भी ईंट, फीता लेकर आ गए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे लेकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर साधा निशाना, अखिलेश यादव का बयान- पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता, शिलान्यास की एक ईंट तक भी नहीं लगाई इन्होने, तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई लेकर अपनी कैंची, फीता, माला, मिठाई, अखिलेश यादव का दावा- कुशीनगर एयरपोर्ट बना उनके कार्यकाल में, इसमें भाजपा सरकार की ओर से नहीं किया गया कोई काम, भाजपा सरकार ने किया है सिर्फ उद्घाटन, भाजपाई ये याद रखें कि पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता और ये भी कि जिस रनवे से आप भर रहे हैं उड़ान, उसकी जमीन किसी और ने की थी तैयार

अखिलेश यादव का बयान- पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता(प्रतीकात्मक फोटो))
अखिलेश यादव का बयान- पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता(प्रतीकात्मक फोटो))

Leave a Reply