CM की रेस पर बोले पूनियां- ब्याह अभी मंडा नहीं, दिल्ली तय करेगी कौन होगा बींद और कौन बाराती

बीकानेर सर्किट हाउस में लगे पूनियां मुख्यमंत्री के नारे बने चर्चा का विषय, वहीं पूनियां के निशाने पर कांग्रेस औऱ गहलोत सरकार, REET परीक्षा में धांधली की जांच सीबीआई से करवाने की मांग, गहलोत सरकार की तीसरी सालगिरह पर भाजपा करेगी ऐतिहासिक प्रदर्शन, जयपुर में 2 लाख कार्यकर्ता जताएंगे विरोध, REET के बाद राजस्थान बना नकलिस्तान, बढ़ते अपराधों और बेकाबू होते डेंगू के मुद्दे पर भी गहलोत सरकार को घेरा

CM की रेस पर बोले पूनियां
CM की रेस पर बोले पूनियां

Politalks.News.Rajasthan. प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुई REET भर्ती परीक्षा को गहलोत सरकार ऐतिहासिक बता रही हो, लेकिन कथित पेपर लीक प्रकरण ने बीजेपी को बैठे बैठाये एक मौका दे दिया है. REET के साथ साथ प्रदेश में आये दिन बढ़ रहे अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है. अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत और शिक्षा मंत्री डोटासरा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पूनियां ने REET परीक्षा में हुई कथित नक़ल के हवाले से राजस्थान का नाम बदलकर ‘नकलिस्तान’ कर दिया. सतीश पूनियां ने आगे कहा कि, ‘REET में नकल का तो जैसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया गया है’. पूनियां ने बताया की विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश भाजपा के दो लाख कार्यक्रताओं के साथ बीजेपी 15 दिसंबर को जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. वहीं बीकानेर सर्किट हाउस में लगे पूनियां को सीएम बनाने के नारे सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘आज कांग्रेस की गहलोत सरकार में हाल ही में हुई REET परीक्षा में नकल का तो जैसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया गया है. मेरा मानना तो यह है कि अब प्रदेश को राजस्थान की जगह नकलिस्तान के रूप में पहचान मिल गई है. मैं यह मांग करता हूँ कि REET परीक्षा की जांच CBI से कराई जाए’. साथ ही सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘बीजेपी 15 दिसम्बर को जयपुर में दो लाख कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी’.

यह भी पढ़े: तो क्या बदलने लगा सियासी हवाओं का रुख? सचिन पायलट के किए वादे को पूरा किया गहलोत सरकार ने

वहीं प्रदेश में बढ़ते अपराध एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने निशाना साधते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि ‘आज इस सरकार की ये दुर्गति है कि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में एक विधायक धरने पर बैठ रही है. जोधपुर में आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं, न सिर्फ जोधपुर बल्कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बेकाबू हो चुकी है’. आंकड़ों का जिक्र करते हुए पूनियां ने कहा कि ‘नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिकार्ड के अनुसार राजस्थान में छह लाख से ज्यादा FIR दर्ज करने का रिकार्ड बन गया है. दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान दूसरे नंबर पर आ गया है’.

सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘आज प्रदेश की जनता को यह नहीं पता कि हमारे प्रदेश का गृह मंत्री कौन है? इसीलिए तो हमें यह बताना पड़ता है कि मुख्यमंत्री खुद ही गृह मंत्री है’. वहीं किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी हर जिले में कह रहे थे कि एक से दस तक गिनेंगे तब तक साठ लाख किसानों के कर्ज माफ हो जाएंगे, लेकिन हकीकत ये है कि किसान लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर रहे हैं’.

यह भी पढ़े: पहले ना-नुकुर, फिर कोरोना और अब पांच राज्यों के संभावित नतीजों ने रोकी राहुल गांधी की ताजपोशी

प्रदेश में बढ़ते डेंगू के प्रकोप का जिक्र करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘कोरोना के बाद डेंगू पर नियंत्रण में भी सरकार पूरी तरह विफल हो गई है. पिछले साल डेंगू के महज 1300 केस थे, लेकिन अब तक राज्यभर में यह आंकड़ा सात हजार से अधिक हो गया है. अकेले बीकानेर में तीन सौ से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव है. सरकार के पास एंटी लार्वा के छिड़काव का सामान नहीं है और डेंगू जांच की किट खत्म हो चुकी है’. हालांकि आपको बता दें कि चिकित्सा विभाग की ओर से आज से प्रदेश में डेंगू मुक्त राजस्थान का आगाज किया गया है.

वहीं प्रदेश भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर मची होड़ किसी से छिपी नहीं है. कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी की आंतरिक कलह को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. बीकानेर सर्किट हाउस में जब सतीश पूनियां की एंट्री हुई तो वहां पूनियां के समर्थन में जोरदार नारे लगने लगे. वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारे लगताते हुए कहा कि ‘हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो सतीश पूनियां जैसा हो‘. सतीश पूनियां से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ब्याह अभी “मंडा” नहीं है, जब बिंद की जरूरत होगी, तब संसदीय समिति तय करेगी कि बिंद कौन होगा? और बाराती कौन होगा? बीकानेर सर्किट हाउस में लग इन नारों के बाद प्रदेश भाजपा में आपसी खींचतान बढ़ना तय है.

Leave a Reply