ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके गढ़ में चुनौती देने जाएंगे सचिन पायलट: मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए सचिन पायलट का निर्धारित कार्यक्रम हुआ जारी, 27 और 28 अक्टूबर को भिंड, मुरैना, शिवपुरी में सचिन पायलट जनसभाओं को करेंगे सम्बोधित, सबसे पहले 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नरवर-शिवपुरी में, 12.30 बजे शैतानबाड़ा में और दोपहर 2:30 बजे मुरैना के जोरा में जनसभा को करेंगे सम्बोधित, उसके बाद शाम 4 बजे सुमावली में जनसभा को सम्बोधित करके शाम 7 बजे ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे पायलट, रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही करेंगे पायलट, 28 अक्टूबर को 11.15 बजे मुरैना के नूराबाद, इसके बाद मुरैना के ही मानबसाई में 12.45 बजे, भिंड के गोर्मी में 2:15 बजे और 3:40 बजे भिंड के ही गोहद से जनसभा को करेंगे सम्बोधित, इसके पश्चात ग्वालियर में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करने का भी है कार्यक्रम

Sachin Pilot 1542868414
Sachin Pilot 1542868414
Google search engine