हनुमान बेनीवाल ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर विशेष आर्थिक राहत पैकेज देने की मांग की: मुंबई के नागपाड़ा स्थित सिटी सेंटर मॉल में लगी भीषण आग का मामला, आरएलपी मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिखा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र, लिखा- इस मॉल में राजस्थान के विभिन्न जिलों के व्यापारियों की भी थी एक हजार से अधिक दुकानें, कोरोनाकाल में पहले से पीड़ित व्यापारी वर्ग को इस आग ने और अधिक आर्थिक नुकसान की और धकेल दिया, ऐसे में आपसे राजस्थान सहित अन्य राज्यों के कारोबारियों की नुकसान की भरपाई का है अनुरोध, इन व्यापारियों को विशेष आर्थिक पैकेज सहित अन्य हर संभव मदद आपकी सरकार द्वारा दी जाए

Img 20201024 144631
Img 20201024 144631
Google search engine