पायलट के किसान सम्मेलन नहीं हैं पार्टी संगठन का कार्यक्रम, पेपरलीक सरगना का नाम दें पुलिस को- डोटासरा

img 20230117 wa0385
img 20230117 wa0385

सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा प्रदेश में किए जा रहे किसान सम्मेलनों और जनसभाओं को लेकर गरमाई हुई है सियासत, इसी बीच पायलट के इन सम्मेलनों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आया बड़ा बयान, पायलट के किसान सम्मेलनों को कांग्रेस पार्टी अपना आधिकारिक कार्यक्रम मानने से किया इनकार, डोटासरा ने कहा- ‘पायलट के कार्यक्रम संगठन के कार्यक्रम नहीं हैं, लेकिन जो भी व्यक्ति रखता है कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास, फिर चाहे वह एमएलए हो, मंत्री हो या कोई कार्यकर्ता, वह कांग्रेस की मजबूती के लिए करता है काम, तो उससे किसी को नहीं हो सकता एतराज,’ डोटासरा ने आगे कहा- सचिन पायलट का यह कार्यक्रम नहीं है संगठन का कार्यक्रम, संगठन ने इस तरह का कोई कार्यक्रम नहीं किया है जारी, संगठन के कार्यक्रम वह होते हैं जो या तो एआईसीसी की ओर से किए जाएं घोषित, या फिर प्रदेश कांग्रेस करे घोषित, जैसा कि 20 जनवरी से राजस्थान में जिला स्तरीय कांग्रेस संगठन के कार्यक्रम होने जा रहे हैं शुरू,’ वहीं पायलट के परबतसर की सभा में पेपर लीक मामले पर दिए गए बयान पर डोटासरा ने कहा- सरगना कौन है? यह तो पुलिस इन्वेस्टिगेशन से ही चलता है पता, लेकिन अगर किसी व्यक्ति को यह पता है कि पेपर लीक का सरगना कौन है, तो उसे पुलिस को बता देना चाहिए नाम और सरकार उस पर जरूर करेगी कार्रवाई

Leave a Reply