सचिन पायलट की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव लेकिन लंग्स में है इंफेक्शन, अब दिल्ली में होगा इलाज़: कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, शुक्रवार को दिल्‍ली में एम्‍स के डॉक्‍टर्स से चेकअप कराया पायलट ने, जहां पायलट की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव लेकिन लंग्स में हो गया कुछ इन्फेक्शन, ऐसे में अब दिल्‍ली एम्‍स के डॉक्‍टर ही करेंगे पायलट का इलाज, पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट 12 नवंबर को पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव, जिसके बाद से अपने जयपुर स्थित सरकारी आवास पर ही रह रहे थे पायलट, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पायलट समर्थकों में खुशी की लहर

Orig Veccin 3 1 1603922072
Orig Veccin 3 1 1603922072
Google search engine