25 फीसदी सरकारी कर्मचारी सप्ताह में दो दिन करेंगे वर्क फ्रॉम होम- गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश

प्रदेश में 24 घण्टों में 3093 नए कोरोना मरीज आए सामने वहीं 18 लोगों की हुई मौत, ऐसे में प्रत्येक कर्मचारी सप्ताह में दो दिन वर्क फ्रॉम होम काम करेगा, इस प्रक्रिया के तहत रोटेशन चलेगा और हर दो दिन बाद नये 25 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे काम

2020 4image 15 10 403211489workfromhome Ll
2020 4image 15 10 403211489workfromhome Ll

Politalks.News/Rajasthan/Covid-19 शुक्रवार शाम को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घण्टों में 3093 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं शुक्रवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 लोगों की मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,255 हो गयी. इस प्रकार राजस्थान में अभी तक कुल 2,60,040 लोग संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने वापस वर्क फ्रॉम होम शुरू करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत जिन कार्यालयों में 100 या उससे ज्यादा कर्मचारी है, वहां 25 फीसदी कर्मचारी हर रोज वर्क फ्रॉम होम काम करेंगे.

राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक प्रत्येक कर्मचारी सप्ताह में दो दिन वर्क फ्रॉम होम काम करेगा. इस प्रक्रिया के तहत रोटेशन चलेगा और हर दो दिन बाद नये 25 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम काम करेंगे. सभी विभागों में विभागाध्यक्ष ये तय करेगा कि उसके सेक्शन में कौनसा कर्मचारी किन दो दिन वर्क फ्रॉम होम करेगा. हालांकि वर्क फ्रॉम होम के दौरान कर्मचारी को अपना पता और संपर्क के लिए नंबर विभागाध्यक्ष को बताना होगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उस कर्मचारी से संपर्क कर आवश्यक कार्य के लिए कार्यालय बुलाया जा सके.

यह भी पढ़ें: सत्ता के लालच में अंधी हो चुकी बीजेपी केंद्र के इशारे पर कर रही है नकारात्मक राजनीति- सीएम गहलोत

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 426, जोधपुर में 230, अजमेर में 181, बीकानेर में 160, कोटा में 133, भरतपुर में 103, उदयपुर में 90, और पाली में 85 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,29,602 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,60,040 हो गयी जिनमें से 28,183 रोगी उपचाराधीन हैं. शुक्रवार को आए नये मामलों में जयपुर में 643, जोधपुर में 531, अजमेर में 290, कोटा में 241, अलवर में 147, उदयपुर में 127, बीकानेर में 104,भीलवाडा में 101,भरतपुर में 89, नागौर में 88 नये संक्रमित शामिल हैं.

गौरतलब है कि बीती 21 नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रीपरिषद की बैठक कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरतने के आदेश दिए थे. उस समय 8 शहरों में रात्री कर्फ्यू लगाने के अलावा इन शहरों में स्थित राजकीय, अर्द्धसरकारी या निजी संस्थानों में भी वर्क फ्रॉम होम वापस शुरू करवाने का निर्णय किया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए उक्त आदेश जारी किया है.

Leave a Reply