राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को टोंक विधायक सचिन पायलट ने लिखा पत्र, पायलट ने पत्र लिखकर पिछले बजट में टोंक के लिए घोषित मधुमक्खी पालन उत्कृष्ट केंद्र को भरतपुर शिफ्ट करने के स्थान पर इसे टोंक में यथावत रखने की मांग की, पायलट ने अपने पत्र में आगे लिखा टोंक के किसानों की वर्षों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा पिछले बजट में इस केंद्र को टोंक में स्थापित किए जाने की घोषणा की गई थी, मधुमक्खी पालन व्यवसाय के लिए टोंक में है अपार संभावनाएं, मधुमक्खी पालन केंद्र टोंक में खुलने से टोंक जिले सहित आसपास के जिलों के किसानों एवं बेरोजगार युवाओं को मिलेगा बहुत लाभ, इस केंद्र को टोंक से भरतपुर शिफ्ट किए जाने की कार्यवाही से जिले के किसानों, युवाओं, किसान संगठनों में है रोष व्याप्त, मेरा आपसे अनुरोध है कि मधुमक्खी पालन उत्कृष्ट केंद्र को टोंक में ही यथावत रखने का करें कष्ट