आजाद के बहाने पायलट ने किया खिलाड़ी का समर्थन- 40-50 सालों में पार्टी ने बहुत दिया अब नेताओं की बारी: एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा के बयान को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का मिला समर्थन, खिलाड़ी ने सीएम गहलोत को लेकर कहा था कि- ‘वह 40 साल से कांग्रेस में हैं बड़े पदों पर, पिछले 20 साल से तो राजस्थान के मुख्यमंत्री और साथ में रहे अन्य प्रमुख पदों पर, ऐसे में उन्हें अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसा सम्मानित पद करना चाहिए स्वीकार,’ अब पायलट ने गुलाम नबी आजाद के नाम का सहारा लेते हुए कहा कि- ‘सोनिया गांधी जब स्वयं यह कह चुकी हैं कि जिन बड़े नेताओं को पिछले 40-50 सालों में पार्टी ने दिया है बहुत कुछ, अब उन नेताओं की बारी है कि वह लौटाएं पार्टी को, लेकिन गुलाम नबी आजाद ने ऐसा करने की बजाय ऐसे समय पार्टी छोड़ी, जब कांग्रेस महंगाई के खिलाफ करने जा रही इतना बड़ा जन आंदोलन,’ भले ही पायलट ने इसके लिए आजाद का उदाहरण दिया, लेकिन उनके कहने का भावार्थ यही है कि जिन बड़े नेताओं को 40-50 साल से पार्टी ने बड़े-बड़े पद देकर किया सम्मानित, अब पार्टी के लिए कुछ करने की बारी उन नेताओं की