मनसे कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, राज ठाकरे की पार्टी के नेता ने महिला को जड़ा थप्पड़, दी गंदी गालियां: मुंबई में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला को धक्का-थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, बीती 28 अगस्त को पीड़ित महिला ने विनोद अर्गिले के नेतृत्व में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के प्रचार के लिए इलाके में एक पोल लगाने पर जताई थी आपत्ति, 80 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं पीड़िता को खींचते हुए, लेकिन वह लगातार मारपीट, थप्पड़, धक्का-मुक्की का करते दिख रही है विरोध, आखिर में वे सड़क पर गिर जाती हैं और पूरे घटनाक्रम में स्थानीय लोग नहीं कर रहे हैं कोई हस्तक्षेप, मंदिर के लिए मशहूर मुंबा देवी इलाके में राज ठाकरे के पार्टी कार्यकर्ता लगा रहे थे बांस के खंभे, लेकिन प्रकाश देवी ने उनसे कहा कि वे उनकी दवा की दुकान के सामने ना लगाएं ये खंबे, बाद में पीड़िता ने बताया कि न केवल उनके साथ की गई मारपीट, बल्कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने उन्हें दीं गालियां भी, फिलहाल पूरी घटना में नहीं किया गया है कोई मामला दर्ज