गठबंधन के विधायकों ने की राज्यपाल से मुलाकात, दो दिन में स्थिति होगी स्पष्ट, इस्तीफा नहीं देंगे सोरेन: आखिर झारखंड की गठबंधन सरकार के विधायकों ने राज्यपाल रमेश बैस से की मुलाकात, यूपीए नेताओं ने राज्यपाल को दिए ज्ञापन में लिखा- महामहिम के कार्यालय से कथित तौर पर चुनिंदा मामलों की जानकारी लीक होने की वजह से पैदा हो रही है अराजकता, भ्रम और अनिश्चितता की स्थिति, जो राज्य के प्रशासन और शासन को कर रहे हैं खराब, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के हवाले से कहा है,”मुख्यमंत्री सोरेन नहीं दे रहे इस्तीफा, राज्यपाल अभी मांग रहे हैं कानूनी राय, और आश्वासन दिया है कि दो दिनों के भीतर स्थिति हो जाएगी स्पष्ट, इसी बीच झारखंड कैबिनेट ने पांच सितंबर को विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के प्रस्ताव को दी मंजूरी, उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस दिन कर सकती है शक्ति परीक्षण, झारखंड कैबिनेट ने सरकारी कामकाज और वीआईपी/वीवीआईपी की यात्रा की सुविधा के लिए एक महीने के लिए चार्टर विमान किराए पर लेने को भी दी मंजूरी